BJP के भ्रष्टाचारी कम-से-कम अयोध्या को तो छोड़ दें- अवैध प्रॉपर्टी डीलरों में आया भाजपा नेताओं का नाम तो भड़के पूर्व CM अखिलेश यादव
प्राधिकरण के वाइस चेयरमैन विशाल सिंह ने कहा, ‘अधिकार क्षेत्र में अवैध रूप से जमीन खरीदने वाले सभी 40 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उत्तर प्रदेश के अयोध्या विकास प्राधिकरण ने 40 अवैध कॉलोनाइजर की सूची जारी कर दी है। इसमें अयोध्या सदर से बीजेपी विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, पूर्व विधायक गोरखनाथ और मेयर ऋषिकेश उपाध्याय का नाम भी शामिल हैं। सूची में दो करोड़ की जमीन को 18.5 करोड़ में बैनामा करने वाले सुल्तान अंसारी और उनके पिता नन्हे मियां का भी नाम है।
इस मामले के प्रकाश में आने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर तंज कसा है। उन्होंने लिखा, ‘हमने पहले भी कहा है फिर दोहरा रहे हैं… ‘भाजपा के भ्रष्टाचारी कम-से-कम अयोध्या को तो छोड़ दें’।
प्राधिकरण के वाइस चेयरमैन विशाल सिंह ने रविवार को कहा, ‘अधिकार क्षेत्र में अवैध रूप से जमीन खरीदने और बेचने वाले 40 लोगों की सूची शनिवार रात जारी की गई। उन्होंने कहा कि सभी 40 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।