बेटों की हैवानियत, पिता को इतना पीटा कि मौत और जिंदगी के बीच जूझ रही जान
बिहार के अरवल में दो कलयुगी बेटों ने अपने पिता को पीटकर अधमरा कर दिया। पिता का इलाज अस्पताल में चल रहा है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मामले में अभी तक केस दर्ज कर लिया है।
बिहार के अरवल से एक खौफनाक मामला सामने आया है, जहां मेहंदिया थाना क्षेत्र के मड़ैला गांव में रविवार को भूमि विवाद में दो कलयुगी पुत्रों ने पिता को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। हैवान बने दोनों बेटे जमीन पर गिरे बुजुर्ग पिता पर लाठी बरसाते रहे। जब उन्हें लगा कि जान निकल गई है, तभी पीटना बंद किया। इस दौरान वृद्ध की बहुएं व अन्य परिजन तमाशबीन बने रहे।
मिली जानकारी के अनुसार, 80 वर्षीय धर्मराज सिंह यादव घर के बाहर सब्जी लगे खेत को बांस बल्ले से घेर रहे थे। इसी दौरान उनके पुत्र 40 वर्षीय संतोष कुमार और नागेश्वर कुमार मौके पर पहुंचे और पिता के साथ झगड़ा करने लगे। इसके बाद दोनों पुत्रों की पत्नियां और बच्चे भी लाठी-डंडा लेकर मौके पर पहुंच गए। उसके बाद मामला बढ़ने लगा। देखते ही देखते पिता और पुत्र लाठी लेकर भिड़ गए। वृद्ध पिता पर दोनों पुत्र टूट पड़े और पीट-पीटकर उन्हें अधमरा कर दिया।
घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया। पुलिस ने बताया कि घायल व्यक्ति को पहले इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। उसके बाद मामला दर्ज कराया जाएगा। अब तक किसी के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है।