दरोगा पर रेप का आरोप लगा लड़की ने खाया जहर, मुकदमा दर्ज, थानेदार भी लाइन हाजिर
वाराणसी में एक लड़की ने सारनाथ क्षेत्र के पुराना पुल चौकी इंचार्ज पर रेप का आरोप लगाने के बाद जहर खा लिया। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थानेदार को भी लाइन हाजिर कर दिया गया है।
वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र की 27 साल की एक लड़की ने पुराना पुल चौकी प्रभारी संग्राम सिंह पर रेप का आरोप लगाकर जहर खा लिया। इस घटना के बाद पुलिस कमिश्नर के आदेश पर सारनाथ थाने में दरोगा के खिलाफ रेप और अन्य धाराओं में मुकदमा कायम कर दिया गया है। इसके साथ पुलिस कमिश्नर ने थाना प्रभारी अर्जुन सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है।
एसीपी ज्ञानप्रकाश राय को आफिस से अटैच कर दिया है। एसीपी रत्नेश्वर सिंह बनाये गये हैं। इंस्पेक्टर धर्मपाल सिंह को नया थाना प्रभारी बनाया गया है। लड़की शाम को पुलिस चौकी पहुंची थी। वहां पहुंचते ही उसकी हालत बिगड़ने लगी। उसने चौकी जाने से पहले ही जहर खा लिया था।
पुलिस ने तत्काल उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। युवती का आरोप है कि चौकी प्रभारी ने शादी का झांसा देकर दुराचार किया है। जब वह चौकी पर पहुंची तो वह मौजूद नहीं था। प्रकरण का पुलिस आयुक्त ने गंभीरता से लिया है।