CG जगदलपुर का हाल बारिश में बहाल – भारी बारिश के चलते पानी में डूबे ट्रैक, रेल आवागमन बाधित
जगदलपुर। रविवार रात को हुई भारी बारिश से किरंदुल रेललाइन में पानी भरने से रेल आवागमन रोक दिया गया है। किरंदुल सेक्शन के काकलूर-कावडग़ांव और कावडग़ांव-डाकपाल स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक के ऊपर पानी बह रहा है। सोमवार सुबह सात बजे से मार्ग बाधित है। किरंदुल- विशाखापटनम पैसेंजर को दंतेवाड़ा में रोका गया है। सूचना पर रेल अधिकारियों की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।