अस्पताल में आधी रात को जन्मदिन मनाते हुए हुड़दंग, स्वास्थ्य मंत्री ने दिये जांच के आदेश, कहा – बर्दाश से बाहर
उत्तरप्रदेश। लखनऊ के हजरतगंज इलाके में स्थित डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल के अंदर युवकों का हुड़दंग करते हुए वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद बवाल खड़ा हो गया है।
जानकारी के मुताबिक अस्पताल के कमरा नंबर 24 के बाहर देर रात अस्पताल के डॉक्टर, गार्ड और अन्य कर्मचारियों ने मिलकर किसी साथी का जन्मदिन मनाया। फिर एक दूसरे के चेहरे पर केक लगाया गया और हंसी मजाक में बेल्ट बाजी की। बताया यह भी जा रहा है कि इस दौरान शोर शराबे से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
पूरे मामले पर सिविल अस्पताल के निदेशक डॉक्टर आनंद ओझा का कहना है कि वीडियो की जानकारी मिली है। यह पता किया जा रहा है कि वीडियो कब का है। वीडियो में नजर आ रहे लोगों की पहचान कराई जा रही है। इस घटना में शामिल लोगों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा। अस्पताल परिसर के अंदर इस तरह के किसी भी अराजकता को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा।
इस मामले पर सूबे के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए अस्पताल के डायरेक्टर और लखनऊ मंडल के हेल्थ एडिशनल डायरेक्टर से मामले में रिपोर्ट मांगी है। इसके अलावा एक संयुक्त जांच समिति गठित की गई है। जिसमें सिविल अस्पताल के डायरेक्टर और हेल्थ एडिशनल डायरेक्टर लखनऊ मंडल जांच करेंगे और दो दिनों के अंदर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए अपनी रिपोर्ट देंगे।