यहां 6 महिलाओं से 10 थाना क्षेत्रों में रेप से पुलिस हैरान, तीन औरतें एक ही परिवार से, दो तो बहनेें
गोरखपुर में एक अजब मामला सामने आया है। यहां एक ही परिवार की तीन महिलाओं समेत छह महिलाओं से दस थाना क्षेत्रों में रेप हुआ है। पुलिस भी इसे लेकर हैरान है। जांच में वसूली गैंग का खुलासा हुआ है।
गोरखपुर में एक अजब मामला सामने आया है। यहां एक ही परिवार की तीन महिलाओं समेत छह महिलाओं से दस थाना क्षेत्रों में रेप हुआ है। पुलिस ने जब जांच पड़ताल शुरू की तो हैरान करने वाला मामला सामने आया। पता चला कि रेप का फर्जी मुकदमा दर्ज कराने वाला एक गैंग काम कर रहा है। यह गैंग एक अधिवक्ता के संरक्षण में सरगना सिद्धार्थनगर की नफीसा नाम की महिला है। जबकि अन्य पांच महिलाओं में तीन एक ही परिवार की हैं। दो सगी बहन और मां हैं।
इस गैंग ने कैम्पियरगंज, बेलघाट, खजनी, बेलीपार और गोरखनाथ में 10 से ज्यादा मुकदमा दर्ज कराया है। एक मामला फर्जी साबित होने पर विवेचक दरोगा ने फाइनल रिपोर्ट (एफआर) लगा दी थी तो महिला ने उनके खिलाफ भी लूट का केस दर्ज करा दिया है। अब पुलिस ने सभी छह महिलाओं के खिलाफ ही केस दर्ज कर लिया है।
शिकायतकर्ता कैम्पियरगंज निवासी खालिद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सिद्धार्थनगर जिले के लोटन थाना क्षेत्र के खीरीडीहा गांव की नफीसा जिसका मायका उनके गांव में है, वह फर्जी मुकदमा दर्ज कराकर वसूली करने वाला गैंग चलाती है। दीवानी कचहरी के अधिवक्ता माधव तिवारी उस गैंग का संरक्षण करते हैं। नफीसा अपने गैंग की लीडर तो बिंद्रावती, सोनी, आरती, इंद्रावती और तारा चौहान सक्रिय सदस्य हैं