बार-बार घर से भाग जाती थी बेटी, परेशान मां ने तकिए से मुंह दबाकर हत्या कर दी, खुद फोन करके पुलिस को दी जानकारी

गाजियाबाद में एक मां ने तकिए से मुंह दबाकर अपनी 19 साल की बेटी की हत्या कर दी। महिला बेटी के बार-बार घर से भाग जाने से नाराज थी। हत्या के बाद खुद पुलिस को फोन करके इसकी जानकारी दी।

गाजियाबाद के टीला मोड़ थानाक्षेत्र के गरिमा गार्डन में रविवार रात मां ने अपनी 19 साल की बेटी की तकिए से मुंह दबाकर हत्या कर दी। महिला ने खुद पुलिस को 112 नंबर पर सूचना दी, लेकिन पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले फरार हो गई। घर पर मिली मृतका की बहन ने पुलिस को बताया कि अक्सर उसकी बहन घर से भाग जाती थी। दिल्ली में जीटीबी अस्पताल के पास नशा करने वाले युवकों के संपर्क में थी। 

पुलिस फरार महिला की तलाश में जुटी हुई है। टीला मोड़ थाना प्रभारी भुवनेश कुमार के मुताबिक गरिमा गार्डन में रहने वाली नफीसा के पति की मृत्यु हो गई है। उनके दो पुत्री तथा एक नौ साल का पुत्र है। नफीसा की पुत्री 19 साल की आमरीन नशे की गिरफ्त में आ गई थी। इसलिए घर से वह करीब 14-15 बार भाग चुकी है। 

बीते दिनों भी वह घर से भाग गई थी। इससे परेशान नफीसा ने रविवार रात उसकी तकिए से मुंह दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद खुद नफीसा ने ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो आरोपी महिला फरार मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पुलिस आरोपी महिला की तलाश में जुटी हुई है।

Leave a Reply