हर वर्ष की तरह ग्राम बैमा में पंच व ग्राम संगठन अध्यक्ष प्रभा यादव एवं सचिव सुनीता यादव द्वारा सावन उत्सव मनाया
CG ग्राम पंचायत बैमा में सावन उत्सव मनाया गया हर वर्ष की तरह ग्राम बैमा में पंच व ग्राम संगठन अध्यक्ष प्रभा यादव एवं सचिव सुनीता यादव द्वारा सावन उत्सव मनाया गया संगीत व झूला के माध्यम से सभी ने आनंद लिया सभी दीदियों को पेन देकर समानित किया गया कार्यक्रम का संचालन मनहरण लाल सूर्यवंशी द्वारा किया सभी ने खूब आनन्द उठाया जिसमें सभी समूह के दीदीयो द्वारा संगठन पदाधिकारी को सम्मानित किया गया सावन उत्सव की धूम रही है कार्यक्रम में सक्रीय महिला कम्लेश्वरी गढेवाल,गौरी देवी,संकुल सचिव रागिनी पाण्डेय, सरिता पटेल व ग्राम की बहने उपस्थित रही