जल चढ़ाने जा रही महिला से तीन भाइयों ने किया गैंगरेप, खून से सने कपड़ों में पहुंची थाने
बदायूं में ईट-भट्टे पर काम करने वाली महिला से गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। सात बच्चों की मां से तीन सगे भाईयों ने गैंगरैप किया। जिसके बाद महिला उनके चगूंल से छुटकर सीधे थाने पहुंची।
बदायूं में महिला के साथ गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। 1 जुलाई को बदायूं के अलापुर इलाके के रहने वाली एक महिला भगवान शिव को जल चढ़ाने बस से मंदिर जा रही थी।
इस दौरान बस में तीन सगे भाई चढ़े और महिला को बस से उतारकर नलकूप के पास ले गए। जहां उन्होंने कोल्ड ड्रिंक में नशा मिलाकर उसे दे दिया। इसके बाद तीन दिन तक तीनों भाईयों ने महिला का गैंगरेप किया।
तीन अगस्त को महिला वहां से भाग गई और खून से सने कपड़ों में वह अलापुर थाने पहुंची। इसके बाद केस दर्ज करके पुलिस ने तीनों सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता सात बच्चों की मां है जो ईट-भट्टे पर काम करती है