मात्र 12 साल की बच्ची का कमाल – मम्मी-पापा ने डांटा तो 12 साल की बच्ची घर छोड़कर दिल्ली से ग्वालियर चली आई
माता-पिता की मामूली डांट से खपा होकर बच्चे घर छोड़कर भागने लगे हैं। ताजा मामला ग्वालियर का है। यहां मम्मी-पापा ने डांटा तो 12 साल की बच्ची घर छोड़कर दिल्ली से ग्वालियर चली आई। ये तो अच्छा रहा कि बच्ची अपने परिचित के यहां भागकर आई और परिजनों को मिल गई। कहीं और भागती तो आगे होने वाले बातों की कल्पना भी नहीं कर सकते।
माता-पिता की मामूली डांट से खपा होकर बच्चे घर छोड़कर भागने लगे हैं। दिल्ली के पटेल नगर इलाके से 12 साल की एक बच्ची माता पिता की डांट से नाराज होकर घर छोड़कर ग्वालियर चली आई। बच्ची के पिता ने दिल्ली से फोन पर ग्वालियर SSP को जानकारी दी और मदद की गुहार लगाई। एसएसपी ने दिल्ली के पटेल नगर थाने में दर्ज FIR मंगवाई और फ़िर ग्वालियर क्राइम ब्रांच को बच्ची की तलाश में लगाया। ग्वालियर में बच्ची एक परिवार के पास मिल गई। बच्ची ने पूछताछ में बताया कि वह अपने माता पिता की डांट से नाराज होकर घर छोड़कर ग्वालियर चली आई है। जिस परिवार में बच्ची मिली है वह परिवार पहले दिल्ली ही रहता था। यही वजह है कि परिचित होने के चलते बच्ची दिल्ली से ग्वालियर चली आई। एसएसपी ने बच्ची के परिजनों को खबर दे दी है।