चोरी का अजीबोगरीब मामला आया सामने, पहले किया माता को किया प्रणाम, फिर उठा ले गया दान पेटी, घटना कैमरे में रिकॉर्ड
जबलपुर, 10 अगस्त: चोरी की घटनाओं के वीडियो तो आपने बहुत से देखे होंगे, लेकिन आज हम आपको जिस घटना के बारे में बताने जा रहे हैं वो थोड़ी अनोखी है। जी हां… यहां एक चोर ने चोरी घटना को अंजाम देने के लिए मां लक्ष्मी के मंदिर को चुना।
चेहरे पर कपड़ा बांध वह मंदिर में घुसा और मां को दोनों हाथ जोड़ प्रणाम कर आर्शीवाद लिया। या यूं भी कह सकते है कि चोर ने अपने इस कृत्य के लिए मां से माफी मांगी। इसके बाद चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया।
यह अनोखी चोरी की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया ही नहीं, बल्कि मीडिया की सुर्खियों में भी छाया हुआ है। बता दें कि यह घटना मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के माडोताल थाना क्षेत्र के सूखा गांव की है। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो 19 सेकंड का है और 5 अगस्ती की रात का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वो जबलपुर का है।
मुंह पर कपड़ा और चड्डी पहकर मंदिर में पहुंचा था चोर – जिसमें एक चोर मुंह पर कपड़ा बांधकर और सिर्फ चड्डी पहनकर देवी के मंदिर में चोरी करने के लिए पहुंचता है। पांच अगस्त की देर रात चोर लक्ष्मी मंदिर में प्रवेश करता है और फिर दोनों हाथ जोड़कर देवी मां को प्रणाम करता है। इसके बाद मंदिर में रखी तीन दान पेटी को दबे पांव उठाकर ले जाता है। इस दौरान मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर की यह हरक्त कैद हो गई। जो अब सोशल मीडिया ही नहीं, बल्कि की मीडिया की सुर्खियों में भी बनी हुई है।