पिता को हथौड़ी और मां को कुकर से मार डाला, जानें नाबालिग लड़की ने कैसे रची प्रेमी संग हत्या की साजिश

गिरफ्तारी के बाद नाबालिग ने कहा कि उससे सलित ने ही सुसाइड नोट लिखवाया था। कई बार उससे गलती हो रही थी, जिसे सलित ने ही ठीक कराया था। इस कारण नोट में कई जगहों पर काट-छांट की गयी है।

क्या है पूरा मामला – गिरफ्तारी के बाद जो स्वीकारोक्ति बयान हत्यारोपियों ने दिया है, उसके अनुसार रविवार की रात लगभग 9 बजे अपनी स्कूटी को डीवीसी जंगल के पास खड़ा कर आरोपी सलित भूपेंद्र के घर पहुंच गया था। मां सविता को इस प्रेम प्रसंग के बारे में पता था, इसलिए उसने ऐतराज नहीं किया। अक्सर सलित आने के बाद उससे मिलकर चला जाता था। घर में आने के बाद वह आंगन में जाकर छिप गया, क्योंकि पहले से ही उसने तय किया था कि रात को वह नाबालिग को लेकर भाग जाएगा और फिर शादी कर लेगा। भागने वाली बात न तो लड़की ने अपनी मां को बताई थी और न ही सलित ने ही कुछ कहा था। लिहाजा उसके आने पर मां ने कुछ नहीं कहा। दोनों ने रात 2.30 से 3 बजे के बीच भूपेंद्र और सविता की हत्या की थी। मंगलवार को बेटे अजय और मंटू ने शवों को मुखाग्नि दी।

Leave a Reply