पुलिसकर्मी की पत्नी से मारपीट और अश्लील हरकत, भाजपा नेता के बेटों पर केस दर्ज, पिता जी BJP के बड़े नेता है
महिला के मुताबिक, भाजपा नेता व उनके बेटे उसके मीटर से बिजली चोरी करते थे। चोरी पकड़ने पर उन्होंने फोन करके विरोध किया तो भाजपा नेता के बेटों ने गाली-गलौज करते हुए धमकी दी। इसके बाद घर आकर मारपीट की।
गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले पुलिसकर्मी की पत्नी ने एक भाजपा नेता के बेटों पर घर में घुसकर मारपीट, अश्लीलता करने और कपड़े फाड़ने का आरोप लगाया है। महिला के मुताबिक, भाजपा नेता व उनके बेटे उसके मीटर से बिजली चोरी करते थे। चोरी पकड़ने पर उन्होंने फोन करके विरोध किया तो भाजपा नेता के बेटों ने गाली-गलौज करते हुए धमकी दी। इसके बाद घर आकर मारपीट की और अश्लीलता करते हुए कपड़े फाड़ दिए। शिकायत के आधार पर कविनगर पुलिस ने भाजपा नेता के बेटों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
महेंद्रा एंक्लेव में रहने वाली महिला का कहना है कि उसके पति यूपी पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल हैं, लेकिन पारिवारिक विवाद के चलते वह पति से अलग बेटों के साथ रहती है। एक बेटा दुबई में नौकरी करने गया है, जबकि दूसरा नोएडा में जॉब करता है। महिला का आरोप है कि उनके फ्लैट के मीटर से भाजपा नेता साहब सिंह सिरोही और उनके बेटे पवन व गौरव बिजली चोरी कर रहे थे। पता लगने पर उन्होंने पवन को फोन किया तो उसने गाली-गलौज की। इसके बाद पवन चार अगस्त को अपने भाई गौरव को लेकर उनके घर पहुंचा और मारपीट करते हुए उनके साथ अश्लीलता की गई और आरोपियों ने उनके कपड़े भी फाड़ दिए।