छत्तीसगढ़ में लगातार गिर रही शिक्षकों पर गाज : शिक्षा के मंदिर में शराब के नशे में मिले दिलीप जायसवाल, DEO ने किया निलंबित – पेंड्रा
पेंड्रा। शिक्षा के मंदिर में शिक्षक शराब के नशे में मिला। जिसपर कार्रवाई करते हुए डीईओ ने उसे निलंबित कर दिया। दरअसल पेंड्रा के प्राथमिक शाला के शिक्षक दिलीप जयसवाल को निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि शिक्षक आए दिन शराब के नशे में स्कूल आता था,
यह मामला मरवाही ब्लाक के पथर्री स्कूल का है। मरवाही ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी केआर दयाल 2 अगस्त की सुबह लगभग 10 बजकर 45 मिनट पर ब्लाक के पथर्री प्रायमरी स्कूल के औचक निरीक्षण पर पहुँचे थे। इस दौरान उन्हें वहां पदस्थ सहायक शिक्षक दिलीप जायसवाल शराब के नशे में मिले। बीईओ ने तत्काल मरवाही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्हें भेज कर उनका मुलाहिजा करवाया। जिसकी रिपोर्ट में उनके शराब पीने की पुष्टि हुई। जिसके बाद बीईओ ने सहायक शिक्षक दिलीप जायसवाल को नोटिस जारी किया। जिसका भी जवाब शिक्षक ने नहीं दिया।
वहीं बीईओ के प्रतिवेदन के आधार पर डीईओ मनोज राय ने शिक्षक के कृत्य को सिविल सेवा आचरण अधिनियम 1965 के नियम 3 व 23 के विपरीत होने के कारण छतीसगढ़ सिविल सेवा अपील व वर्गीकरण नियम 1966,9,10 के तहत कार्यवाही करते हुए सहायक शिक्षक दिलीप जायसवाल को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय बीईओ कार्यालय मरवाही नियत किया गया है।