भारत का सबसे सस्ता कपड़ा बाजार, मात्र 1000 रुपए में होगी सालभर की शॉपिंग
देश की राजधानी दिल्ली शॉपिंग और फूड के लिए सबसे बेस्ट मानी जाती है, लेकिन आज हम यहां शॉपिंग के बारे में बात करने जा रहे हैं. दिल्ली में शॉपिंग के लिए तो वैसे कई मार्केट हैं, लेकिन अगर आपको कम पैसों में ज्यादा शॉपिंग करनी है तो गांधी नगर मार्केट सबसे बेस्ट है. आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन यह एक ऐसा थोक बाजार है, जहां से आप साल भर की शॉपिंग केवल 1 हजार रुपए में कर सकते हैं.
भारत का सबसे सस्ता कपड़ा बाजार – सुभाष नगर में स्थित गांधी नगर मार्केट भारत का सबसे सस्ता कपड़ा बाजार है. यही नहीं, यह एशिया का सबसे बड़ा रेडिमेट गारमेंट और टेक्सटाइल मार्केट है. यहां पर कपड़ों की दुकान के साथ-साथ कई कारखाने भी मौजूद हैं
मार्केट में सिंगल पीस नहीं है उपलब्ध – इस बाजार में कपड़ो के दाम सुनकर आप हैरान रह जाएंगे, लेकिन इस बाजार में शॉपिंग का एक नियम है कि यहां आपको सिंगल पीस नहीं मिलेगा. अगर आपको कपड़े खरीदने हैं, तो सेट के अनुसार ही खरीदने होंगे. जैसे यहां पर आपको 150 रुपए में तीन शर्ट का सेट मिल जाएगा. यानी एक टीशर्ट मात्र 50 रुपए की पड़ेगी.