जयपुर में DPS की छात्रा ने छत से कूद कर दी जान, भाई ने मोबाइल बंद कर सोने को कहा था
नाव्या रात डेढ़ बजे तक अपने मोबाइल पर कुछ कर रही थी। इसी दौरान उसके भाई ने उसे देखा तो मोबाइल बंद कर उसे सो जाने के लिए कहा। इसके बाद सुबह उसकी लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। पुलिस जांच में जुटी है।
जयपुर में DPS की छात्रा ने छत से कूदकर अपनी जान दे दी है। बुधवार की सुबह 15 साल की नव्या सहगल की लाश घर के पास ही बने सामुदियाक केंद्र में पड़ी मिली है। बताया जा रहा है कि 10वीं की यह छात्रा सामुदियाक केंद्र के पीछे बने एक तीन मंजिला मकान में अपने परिजनों के साथ रहती थी।
शुरुआती जांच पड़ताल में सामने आया है कि नाव्या रात डेढ़ बजे तक अपने मोबाइल पर कुछ कर रही थी। इसी दौरान उसके भाई ने उसे देखा तो मोबाइल बंद कर उसे सो जाने के लिए कहा। इसके बाद सुबह उसकी लाश मिलने से हड़कंप मच गया है।
इस घटना को लेकर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि बहन को मोबाइल छोड़ कर सो जाने के लिए कहने के बाद भाई अपने कमरे में सोने चला गया था। जिसके बाद 10वीं क्लास की इस छात्रा ने छत से कूदकर सुसाइड कर लिया।
मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने अपनी जांच की है। पुलिस ने बिल्डिंग की छत से लड़की का मोबाइल और सैंडल भी बरामद किया है। नव्या के पिता विनय सहगल कार कंपनी में मैनेजर हैं। घर में विनय, बेटी नव्या और बेटा ही रहते थे।