छत्तीसगढ़ असंगठित कामगार एवं कर्मचारी काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आलोक पांडेय ने लिखा CG मुख्यमंत्री को पत्र, लिखकर – अतिथि शिक्षकों को समायोजन करने मांग
छत्तीसगढ़ असंगठित कामगार एवं कर्मचारी काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आलोक पांडेय ने लिखा CG मुख्यमंत्री को पत्र, लिखकर – अतिथि शिक्षक को समायोजन करने मांग
आलोक पांडेय ने बताया कि – छत्तीसगढ़ की शिक्षा के इस्तर को सुधार लाने एव शिक्षा में शिक्षकों की कमी को पूरा करने स्थानीय अतिथि शिक्षको के रूप में कार्य किया जा रहा है, अथिति शिक्षा समूह समय पर निरंतर सेवा राज्य के सभी जिलो में दे रही है, शिक्षा का सत्र समाप्त होने पर, पुनः बेरोजगार हो जाते हैं |
आलोक पांडेय ने अपने पत्र में मांग की है – इस विषय पर चिंतन कर अतिथि शिक्षकों के अनुरोध एव उनके भविष्य को ध्यान में रखते हुए उचित फैसला सम्मानीय मुख्य मंत्री भूपेश बघेल जी लेवे