CG ब्रेकिंग :- दो रेल इंजन आपस में भिड़ी,4 बैगन पटरी से उतरा घटना स्थल पर अधिकारी पहुंचे
रायगढ,11 अगस्त ।आज कोतरा फाटक और रायगढ स्टेशन के बीच मे खड़ी एक मालगाड़ी को पीछे से आ रही एक अन्य रेल इंजन जा टकराई। अनियंत्रित दो इंजनों ने मारी टक्कर से चार वैगन डिरेल हो गए हैं। घटना स्थल पर बिलासपुर रेल मंडल के डीआरएम आलोक सहाय पहुंच चुके हैं।
घटना के सूचना पर बिलासपुर से रिलीफ ट्रेन रवाना कर दी गई हैं लिखते समय तक ट्रेन किरोड़ीमल नगर पहुंच गई हैं।इसमें रेलवे के अधिकारी और सुरक्षा बल के ए डी एस सी रोनाल्ड जेम्स भी है।
रेल्वे के अधिकारी और रेसुब पोस्ट रायगढ के प्रभारी राजेश वर्मा ,उपनिरीक्षक संजय कुमार एस एवं टीम भी घटनास्थल पर मौजूद है।