CG हितेश साहू बने ग्राम पंचायत चपरीद के कार्यवाहक सरपंच, निजी कारणों के चलते स्वेच्छा से पूर्व सरपंच ने दिया त्याग पत्र

आरंग/ ग्राम पंचायत चपरीद के सरपंच पुनीत राम साहू के द्वारा स्वेच्छा से निजी कारणों से 12 जुलाई को सरपंच पद से त्याग पत्र दे दिया गया था। जिसे उपसंचालक पंचायत विभाग रायपुर ने 1 अगस्त को स्वीकृत कर लिया और इसके साथ ही ग्राम पंचायत चपरीद के सरपंच का पद रिक्त हो गया।उपसंचालक पंचायत के द्वारा कार्यवाहक सरपंच बनाने के लिए आदेशित किया गया। जिस पर सचिव एवं करारोपण अधिकारी के द्वारा पंचायत बैठक 10 अगस्त को बुलाया गया। जिसमें 25 साल के युवा हितेश साहू को ग्राम पंचायत चपरीद का कार्यवाहक सरपंच के रूप में चुना गया। 20 में से 13 पंचों का समर्थन हितेश साहू को प्राप्त हुआ। पंचायत बैठक के दौरान भारी संख्या में बुजुर्ग एवं युवा ग्रामीण पंचायत के बाहर गहमागहमी के माहौल में मौजूद रहे। हितेश साहू के जीत के खबर बाहर आते ही गांव में खुशी और उत्साह का माहौल बन गया। कार्यवाहक सरपंच हितेश साहू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वे सभी पंच गांव के बुजुर्ग एवं युवा व अन्य सभी ग्रामीणों के सहयोग से पंचायत के विकास के लिए सदैव कार्य करेंगें और गांव की व्यवस्था में सुधार करेंगे। उन्होंने सभी से आशीर्वाद और सहयोग भी मांगा। ज्ञात हो कि हितेश साहू अभी केवल 25 वर्ष के हैं। जीत के पश्चात वे सभी स्थानीय चपरीद निवासी जनपद सदस्य योगेंद्र याद साहू का अभिवादन करने भी पहुंचे जहां जनपद सदस्य ने सरपंच हितेश साहू को तिलक लगाकर श्रीफल व साल भेंट कर मिठाई खिलाया। जिसमें पंच ललित साहू प्रवीण साहू नकुल राम साहू सतानंद साहू हृदयराम राम साहू राजू साहू मोहन यादव पूर्णिमा साहू तामेश्वरी साहू प्रीति खंडेलवाल सत्यवती यादव दिनेशवरी साहू भारती साहू एवं ग्रामीण गज्जू राम यादव प्रदीप साहू राकेश साहू उमेश साहू राकेश यादव राजू साहू जागेश्वर साहू ध्रुव कुमार साहू पंकज साहू इसके साथ ही भारी संख्या में बुजुर्ग सियान एवं युवा उपस्थित रहे।IMG 20220811 WA0043 console corptech IMG 20220811 WA0041 console corptech

Leave a Reply