CG महामृत्युंजय यज्ञ ,महारुद्राभिषेक, अखंड जाप एवं पार्थिव शिवलिंग पूजन पंडाल में 29 वे दिन पहुंचे: किसान नेता अशवन्त तुषार साहू
महासमुंद विधानसभा के अंतर्गत आने वाले महासमुंद शहर विशाल मेगा मार्ट के पास योगेश्वर राजू सिन्हा के यहां बुधवार को कार्यालय परिसर में चल रहे ,*महामृत्युंजय यज्ञ, महारुद्राभिषेक, अखंड जाप एवं पार्थिव शिवलिंग पूजन, पंडाल में 29 वे दिन किसान नेता अशवन्त तुषार साहू जी पहुंचे*
मुख्य यजमान प्रिया योगेश्वर सिन्हा दंपत्ति साथ बैठकर महारुद्र शिव जी का अभिषेक दुध ,गन्ने के रस से अभिषेक किया।
*पार्थिव शिवलिंग पूजा कर महामृत्युंजय यज्ञ, महाआरती में शामिल हुआ
पार्थिव शिवलिंग निर्माण किए जा रहे हैं। रोजाना बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष आकर मिट्टी के शिवलिंग बना रहे हैं। शिवजी का दूध से अभिषेक कर रहे हैं । उसके बाद पंडित द्वारा वैदिक विधि अनुसार पूजन, अभिषेक व आरती कराई जाती है। बुधवार को पार्थिव शिवलिंग निर्माण के लिए महिलाओं की संख्या ज्यादा रही। ऊं नमः शिवाय मंत्रोच्चार के साथ दूध से अभिषेक कराया गया। श्रद्धालु अपने घरों से दूध लेकर आए थे। सावन में भोलेनाथ की आराधना में भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा हैं। श्रद्धालुओं ने शिव भक्ति में डूबकर भजनों की लय के साथ पूजन व अभिषेक किया। किसान नेता अशवन्त तुषार साहू ने बताया कि शिवलिंग बनाने और अभिषेक करने के बाद महा प्रसादी का आयोजन किया गया था भोज भंडारण श्रद्धालुओं को भोजन वितरण कर महा प्रसादी के बाद 4 बजे शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु गन सम्मिलित
डीजे की धुन में भोलेनाथ के भजन पर नृत्य करते रहे। हर-हर, शंभू-शंभू शिव महादेवा जैसे हाल ही में चर्चित गाने पर घंटों लोग थिरकते रहे। नाचते गाते सभी भक्त युवक हो या युवती सभी भोले की भक्ति में लीन रहे। बम्हनी पहुंचकर महाआरती कर पार्थिव शिवलिंग का विसर्जन किया गया |