ब्वॉयज हॉस्टल अधीक्षक सस्पेंड :- रसोइया के साथ ऑफिस में इस हालात में Video हुआ था वायरल, कलेक्टर ने किया सस्पेंड..!!

अलीराजपुर। ब्वॉयज हॉस्टल अधीक्षक का रंगरेलियां मनाते LIVE VIDEO सामने आया है। वीडियो में ब्वॉयज हॉस्टल अधीक्षक हॉस्टल में ही रसोइया (खाना बनाने) के साथ प्यार की झप्पी देते हुए दिख रहा है। वहीं महिला रसोइया को हॉस्टल अधीक्षक किस भी कर रहा है। देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद कलेक्टर ने कार्रवाई करते हुए ब्वॉयज हॉस्टल अधीक्षक सस्पेंड कर दिया है। पूरा मामला अलीराजपुर जिले के जोबट विकासखण्ड के सेवरिया बालक छात्रावास का है।

18 सेकंड के वायरल वीडियो में साफ दिख सकता है कि बालक छात्रावास अधीक्षक दीप सिंह चमका हॉस्टल में ही खाना बनाने वाली रसोइया के साथ बैठा हुआ है। इसी दौरान रसोइया को अपनी बांहों में जकड़ लेता है। इसके बाद महिला को प्यार की झप्पी देते हुए कई बार किस करता है। ब्वॉयज हॉस्टल अधीक्षक का रंगरेलियां मनाते हुए कोई वीडियो बना लेता है। इसके बाद वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर देता है। देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है।

वीडियो वायरल होने के बाद अलीराजपुर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह (Alirajpur Collector Raghavendra Singh) के निर्देश पर जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त ब्वॉयज हॉस्टल अधीक्षक दीप सिंह चमका को सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिया है। बालक छात्रावास अधीक्षक दीप सिंह चमका को चंद्रशेखर आजाद नगर, भाबरा अटैच किया गया है।

छात्रावास अधीक्षक ने शासन की छवि धुमिल कीः सहायक आयुक्त

जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त ने आदेश जारी करते हुए लिखा कि- दिपसिंह चमका (अधीक्षक, बालक छात्रावास, सेवरिया (विकासखण्ड जोबट) ने अपने छात्रावास मे अश्लीलता की है। इससे शासन की छवि धुमिल हुई है। इसके कारण चमका को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 09 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। दिपसिंह चमका को चंद्रशेखर आजाद नगर, भाबरा अटैच किया जाता है

Leave a Reply