मंत्री लेसी सिंह ने कहा.. नीतीश कुमार PM बनकर लाल किले पर झंडा फहराएं..!!
जदयू की ओर से 2024 मिशन पर काम हो रहा है. पार्टी के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने की सभी योग्यता होने की लगातार बात कर रहे हैं, तो वहीं बीजेपी के नेता कह रहे हैं कि अब नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनने के भी योग्य नहीं है. इस पर खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेसी सिंह का कहना है, इतने लंबे काल तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे हैं. इसमें भी अब कोई शक सुबा है क्या? यह भारतीय जनता पार्टी का अहंकार बोल रहा है. 2015 में भी इसी तरह से बोल रहे थे अब सीएम कभी नहीं बन सकते हैं. लेकिन कितना मेजॉरिटी के साथ जीत कर आए हर कोई जानता है.