CG अंबिकापुर में प्राचार्य डॉ एस एस अग्रवाल के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने महाविद्यालय परिसर में औषधीय पौधों का रोपण किया..!!
आज दिनांक 23/08/2022को राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर में प्राचार्य डॉ एस एस अग्रवाल के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने महाविद्यालय परिसर में औषधीय पौधों का रोपण किया। जिससे समाज को पर्यावरण संरक्षण के प्रति सकारात्मक संदेश दिया जा सके। महाविद्यालय परिसर के विभिन्न क्षेत्रों में पूर्व से रोपित अनेक पौधों का संरक्षण ट्री गार्ड लगाकर करने का सराहनीय पहल किया गया।
उक्त कार्यक्रम में डॉ. रिजवान उल्ला, डॉ अनिल सिन्हा ,डॉ राजकमल मिश्रा, डॉ. एसएन पांडेय व श्री चमन कुमार के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी द्वय श्री राजीव कुमार एवं श्रीमती रोज लिली बड़ा सहित महाविद्यालय प्राध्यापकगण एवं अधिक से अधिक संख्या में राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।