CG कोरिया ब्रेकिंग – कारण बताओ नोटिस का जवाब नहीं देने पर प्राचार्य पर गिरी गाज, तत्काल प्रभाव से किया निलंबित..!!
रायपुर. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोड़ा जिला कोरिया में पदस्थ प्राचार्य ममता साहू को आदेश की अवहेलेना करना भारी पड़ गया है. प्राचार्य ममता साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
बता दें कि, जिला कोरिया में पदस्थ प्राचार्य ममता साहू को कारण बताओ नोटिस जारी किया था, जिसका जवाब प्राचार्य ने नहीं दिया था. उसके बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित दिया गया. निलंबन अवधि में जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय में नियत किया गया है. निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी