CG ब्रेकिंग – दुल्हन के लिबास में मिली युवती की लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका..!!

धमतरी,25 अगस्त। जिले में एक दुल्हन के लिबास में युवती की लाश मिली है। लाश अमलीपारा जंगल में मिली है। सुबह जंगल गए चरवाहे ने युवती की लाश मिलने की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। चेहरे को कुचला गया है, जिस पर कीड़े लग चुके हैं। वही युवती के कपड़े भी आपत्तिजनक हालत में मिले है। आशंका जताई जा रही है कि युवती से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गई है। मामला केरेगांव थाना क्षेत्र का है।

जानकरी के अनुसार, माडमसिल्ली क्षेत्र के अमलीपारा जंगल में चरवाहे ने युवती की लाश देखी। इस पर उसने पुलिस को इसकी जानकारी दी। लाश मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। युवती का शव दुल्हन के लिबास में था। उसने लाल रंग की साड़ी पहनी हुई थी। आशंका जताई जा रही है कि वह किसी से मिलने आई है, जिसके बाद उसके साथ रेप किया गया और फिर मर्डर कर आरोपी फरार हो गया। शव दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। शव जिस तरह से सड़ रहा है, उससे साफ है कि उसकी हत्या दो से तीन दिन पहले हुई है। बारिश की वजह से शव जल्द ही डिकंपोज हो गया है।

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह सामने आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *