छत्तीसगढ़ 13 सूत्रीय मांगों को लेकर सरपंच संघ बैठे आज दूसरे दिन हड़ताल पर..!!
कुसमी: 13 सूत्रीय मांगों को लेकर सरपंच संघ बैठे आज दूसरे दिन हड़ताल पर
छत्तीसगढ़ प्रदेश व्यापी सरपंच संघ के आह्वान पर जनपद पंचायत कुसमी के प्रांगण में 25 अगस्त से 26 अगस्त को दूसरे दिन भी अपने 13 सूत्रीय मांगो को लेकर कुसमी ब्लॉक के समस्त सरपंच संघ के सरपंच कुसमी में हड़ताल पर बैठ गए है ।
सरपंच संघ के ब्लॉक अध्यक्ष बसंती भगत , कोषाध्यक्ष सुनीता भगत , सेमरा सरपंच हरेंद्र पैकरा , चैनपुर सरपंच बहादुर राम द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया की जिस प्रकार से सांसद , विधायक , का चुनाव जनता करती है जनता के द्वारा चुनने पर सांसद , विधायक बनते है ,ठीक उसी प्रकार हम लोग भी ग्रामीण जनता द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधि है । जिस प्रकार सांसद , विधायक को प्रतिमाह मानदेय एवम पांच वर्ष तक कार्यकाल पूरा होने पर पेंशन की राशि हमेशा शासन द्वारा दी जाति है.
उसी प्रकार हमारा भी प्रतिमाह मानदेय 20000 बीस हजार रुपए दिया जाय, साथ ही पेंशन के रूप में सरपंच पद पर पांच वर्ष पूर्ण कर लेने के बाद हमे भी प्रतिमाह 10,000 दस हजार रुपए पेंशन की राशि दी जाए , हम सभी सरपंच स्वतंत्र रूप से सभी कार्य नही कर पाते है , अधिकारियों के अधीन रहते है , 500000 पच्चास लाख तक की राशि के निर्माण कार्य को ग्राम पंचायत को ही एजेंसी बनाकर निर्माण कार्य करने की स्वीकृति प्रदान की जाए , जिससे ग्राम पंचायत का विकास सही ढंग से हम लोगो द्वारा किया जा सके । इस प्रकार अपनी 13 सूत्रीय मांगो को लेकर आज दूसरे दिन कुसमी जनपद पंचायत के प्रांगण में टेंट पंडाल लगाकर हड़ताल में सभी ग्राम पंचायत के सरपंच बैठ गए है । सरपंच संघ के अध्यक्ष बसंती भगत द्वारा बताया गया की अगर इनकी मांगो को शासन द्वारा जल्दी से पूरा नहीं किया गया , तो सरपंच संघ द्वारा भविष्य में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ शासन की होंगी ।
आज के इस धरना प्रर्दशन करने वाले जनपद पंचायत प्रांगण में स्थल पर सरपंच संघ के ब्लॉक अध्यक्ष बसंती भगत , ,सुनीता भगत , हरेंद्र पैकरा, दसरथ राम, रामलग्न राम, बहादुर राम मोहन राम, सहित सभी ग्राम पंचायत के सरपंच धरना स्थल पर मौजूद