रायगढ़ – सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, 4 युवती सहित 7 गिरफ्तार..!!
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। यहां स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। जहां पुलिस द्वारा छापेमारी कर 4 युवतियों के साथ 3 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि इस स्पा सेंटर में लंबे समय से जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था। पुलिस ने जब छापा मारा तो युवक और युवतियां संदिग्ध हालत में थे। पुलिस ने सभी के खिलाफ 109 की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।
जानकारी के मुताबिक इस धंधे में पकड़ाए गए 2 युवक रायगढ़ और एक बरगढ़ का रहने वाला है। वहीं पकड़ी गई युवतियों में से 3 युवतियां कोलकाता की और एक संबलपुर की रहने वाली है।