इंदौर – 7 आरटीओ एजेंट गिरफ्तारः फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट..!!

इंदौर। इंदौर पुलिस ने फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट बनाकर ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल कराने का भंडाफोड़ किया है। फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट पर ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल कराने वाले 7 आरटीओ एजेंट को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों के पास से डॉक्टर की फर्जी सील बरामद हुई है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ आरोपियों पर 420 , 467 , 468 , 471 , 120 बी के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों के पास से जिन डॉक्टरों के खाली सील लगे फार्म मिले उन डॉक्टरों से भी पूछताछ करेगी।

इंदौर की तेजाजी नगर पुलिस ने 7 आरटीओ एजेंट को गिरफ्तार किया है। ये सभी फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट बनाकर ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल करवाने का काम करते थे। पकड़े गए सभी आरोपियों के पास डॉक्टर की फर्जी सील लगे खाली फॉर्म भी जब्त किया गया है। आरोपियों के पास से जिन डॉक्टरों के खाली सील लगे फॉर्म मिले हैं, उन डॉक्टरों से भी पुलिस पूछताछ करेगी। पकड़े गए सभी आरोपी फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट के आधार पर ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल कराने का काम कर रहे थे। आरोपियों पर 420 , 467 , 468 , 471 , 120 बी के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। पकड़े गए सभी आरोपी से तेजाजी नगर पुलिस पूछताछ कर रही है

Leave a Reply