मुँगेली – धन्यवाद भूपेश कका ! बेरोजगारों के खिल उठे चेहरे…!!
मुंगेली. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप जिले के युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ने जिला प्रशासन द्वारा सतत् प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में ‘सशक्त युवा सशक्त मुंगेली’ अभियान के अंतर्गत आकांक्षा प्लेटफॉर्म के माध्यम से 85 युवाओं को विभिन्न कम्पनियों में नौकरी दी गई. कलेक्टर राहुल देव ने इन चयनित युवाओं को बधाई और शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि इन युवाओं का चयन उनकी दक्षता एवं योग्यता तथा साक्षात्कार के माध्यम से किया गया.
उन्होंने कहा कि विभिन्न कम्पनियों के लिए 85 युवाओं का चयन जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और गौरव की बात है. आने वाले समय में अधिक से अधिक युवा ‘सशक्त युवा सशक्त मुंगेली’ अभियान के अंतर्गत आकांक्षा प्लेटफॉर्म के माध्यम से रोजगार से जुड़ेंगे और वे अपने माता, पिता और समाज का नाम रोशन करेंगे. मुंगेली अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अमित कुमार ने बताया कि कलेक्टर राहुल देव के मार्गदर्शन में जिले के युवाओं को बैंकिंग एवं फायनेंस सेक्टर में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए ‘सशक्त युवा सशक्त मुंगेली’ अभियान के अंतर्गत आनलाईन आकांक्षा प्लेटफॉर्म के तहत जिला कलेक्टोरेट परिसर स्थित जनदर्शन कक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया गया.
कार्यशाला में विभिन्न कम्पनियों में नौकरी के लिए 315 युवा उपस्थित हुए थे. इनमें से 85 युवाओं का चयन उनकी दक्षता एवं योग्यता तथा साक्षात्कार के माध्यम से किया गया. चयनित युवाओं को एनआईबीएफ के साथ पहुंची एचडीबी फायनेंस कम्पनी, इसाफ कोआपरेटिव बैंक और उत्कर्ष फायनेंस बैंक में पदस्थ किया जाएगा. वहीं जिन युवाओं को नौकरी दी गई उन्होंने जिला प्रशासन के साथ सीएम भूपेश बघेल का धन्यवाद ज्ञापित किया औए चेहरे में मुस्कान लिए घर लौटे
निजी नियोक्ता और युवाओं के बीच प्रशासन बना सेतु – कलेक्टर राहुल देव का कहना है कि सीएम भूपेश बघेल की मंशा अनुरुप जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने जिला प्रशासन इस अभियान के तहत सेतु का काम कर रहा है. उनका मानना है कि प्रशासन जॉब क्रिएट तो कर नहीं सकता, लेकिन बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके, इस दिशा में हर संभव कार्य किया जा रहा है. इसी कड़ी में निजी नियोक्ता युवाओं के बीच सेतु का काम करते हुए इन्हें नौकरी दिलाई गई है.