गुरुग्राम के शख्स पर अमेरिकी महिला से रेप का मामला दर्ज; लाखों की ठगी और ब्लैकमेलिंग का भी..!!
कैलिफोर्निया की रहने वाली शिकायतकर्ता पीड़ित महिला की शिकायत के मुताबिक वह वर्ष 2014 में अपनी 11 साल की बेटी के इलाज के लिए भारत आई थी और गुरुग्राम के साउथ सिटी इलाके में रह रही थी।
गुरुग्राम में एक व्यक्ति पर अमेरिका में रहने वाली एक महिला से बलात्कार करने, उसे गर्भपात के लिए मजबूर करने और 50 लाख रुपये नहीं देने पर उसकी निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि महिला से दुष्कर्म तब किया गया, वह जब गुरुग्राम आई थी। अपनी शिकायत में 42 वर्षीय महिला ने बुधवार को कहा कि आरोपी व्यक्ति द्वारा उसके साथ रिश्ते में रहने के दौरान उससे 13 लाख रुपये भी ठगे गए। महिला ने कहा कि जब उसने उससे संबंध तोड़ लिया, तो उसने उससे संपर्क करके 50 लाख रुपये नहीं देने पर उसकी निजी तस्वीरें अपलोड करने की धमकी दी।
बेटी के इलाज के लिए आई थी भारत
कैलिफोर्निया की रहने वाली महिला की शिकायत के मुताबिक वह वर्ष 2014 में अपनी 11 साल की बेटी के इलाज के लिए भारत आई थी और गुरुग्राम के साउथ सिटी इलाके में रह रही थी।