जांच होगी : सरकारी स्कूल में हड़कंप, छात्राएं शिक्षिकाओं की मालिश करती थी..!!
मंगलौर,28अगस्त मंगलौर नगर के एक सरकारी स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें दो शिक्षिकाएं छात्राओं से मालिश करवा रही है। वीडियो सर्दियों का बताया गया है। सीईओ का कहना है कि मामले में जांच कराई जाएगी। मंगलौर का एक सरकारी स्कूल पिछले दिनों चर्चा में आया था। कुछ छात्राओं की टीसी पर लाल पेन से लिख दिया गया था। जिस मामले में विभाग ने प्रधानाचार्य पर जांच बैठा दी थी। यह जांच अब भी चल रहा है। अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो भी इसी स्कूल से जुड़ा बताया गया है। जिसमें छात्राएं दो शिक्षिकाओं की मालिश कर रही है। एक शिक्षिका के सिर तो दूसरी शिक्षिका की कमर की मालिश करती हुई छात्रा नजर आ रही है। वीडियो में सर्दियों की यूनिफार्म में बच्चे दिख रहे हैं। हम वीडियो की पुष्टि नहीं करते है। मुख्य शिक्षाधिकारी केके गुप्ता ने बताया कि वीडियो कभी का भी हो मामले में जांच कराई जाएगी।