बिलासपुर ब्रेकिंग – आंदोलन में शामिल कर्मचारी ने स्कूल में घुसकर प्राचार्य को दी धमकी, शिक्षक संघ ने की गिरफ्तारी की मांग..!!
बिलासपुर। जेआरडी दुर्ग के आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 22 अगस्त को फेडरेशन के कर्मचारियों ने घुसकर प्राचार्य से लेकर महिला शिक्षकों को धमकी दी और अभद्र व्यवहार किया।
प्राचार्य एवं शिक्षकों को डराने व धमकाने और अभद्रता पूर्ण व्यवहार करने वाले लिपिक सत्येंद्र सिंह राजपूत और उनके सहयोगियों की गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही की मांग की। कलेक्टर ने इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। संजय शर्मा ने बिलासपुर शिक्षकों की सुरक्षा के लिए बिलासपुर कलेक्टर सौरभ कुमार से भी मांग की है।