कोरिया ब्रेकिंग :- जलप्रपात में डूबे 7 लोग, 1की मौत, 1 गंभीर, 5 अभी भी लापता, सभी एक ही परिवार से..!!
कोरिया 28 अगस्त 2022। कोरिया से एक बड़े हादसे की खबर मिल रही है। रमदहा जलप्रपात में एक ही परिवार के 7 लोगों की डूबने की खबर है। जानकारी के मुताबिक अभी तक 2 लोगों को निकाला जा चुका है, जबकि 5 लोगों की तलाश अभी भी जारी है। निकाले गये 2 लोगों में 1 युवती की मौत हो गयी है, जबकि 1 को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी डूबने वाले एक ही परिवार के बताये जा रहे हैं।
घटना ज़िले के भरतपुर विकासखंड के रमदहा जलप्रपात की बतायी जा रही है। हादसे के बारे में अभी तक स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पायी है। जानकारी के मुताबिक रमदहा जलप्रपात में हादसे का शिकार होने वाले सभी लोग मध्यप्रदेश के सिंगरोली से जलप्रपात पिकनिक मनाने आए थे।
इधर, रमदहा जलप्रपात में डूबे लोगों की तलाश और बचाव कार्य जारी है। जबकि एक की मौत हो चुकी है। वहीं 5 अन्य की तलाश जारी