BIG ब्रेकिंग – शिक्षकों का तबादला आदेश रद्द, 600 से ज्यादा शिक्षकों और कर्मचारियों का ट्रांसफर आदेश रद्द..!!
स्कूल शिक्षा विभाग ने 25 और 26 तारीख़ को हुए शिक्षकों के जारी तबादला सूची को रद्द कर दिया है। 26 अगस्त को 200 से ज्यादा शिक्षकों के ट्रांसफर आदेश जारी किए थे, स्वामी आत्मानंद स्कूल के उस ट्रांसफर आदेश में 26 अगस्त के जगह 26 सितंबर का डेट छप गई थी। उसी प्रकार कई अन्य लिपिकीय त्रुटि के बाद ट्रांसफर आदेश को निरस्त कर दिया गया है।
तीन दिनों में कुल 661 शिक्षक व कर्मचारियों का ट्रांसफर आदेश जारी किया गया था, उन तीन दिनों में जारी सभी आदेश निरस्त किया गया था। बालोद, राजनांदगांव, बेमेतरा जिलों में स्थित उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों के ट्रांसफर लिस्ट में कई तरह की गड़बड़ियां थी। शिक्षा विभा ने कहा है कि आदेश में लिपिकीय त्रुटि दिखने के बाद राज्य शासन ने आदेश को निरस्त कर दिया है। इस मामले में नया आदेश बाद में निकलेगा।