CG ब्रेकिंग – 9 महीना पहले खरीदी थी कार, पल भर में हो गई जलकर खाक, जाने क्या है पूरा मामला..!!

सांकरा निको । सांकरा निको में गुरुवार को जिस कार में अचानक भीषण आग लगी और पल भर में खाक हो गई, वह नौ माह पूर्व खरीदी गई थी। करीब 23 लाख की यह कार चाइना की मोरिस गेरिज कंपनी की थी।

कार सवार कार को रोककर उतरने में देर करते तो जनहानि हो सकती थी। कार सवार उद्योगपति राहुल कक्कड़ घटना से स्तब्ध हैं।

मिली जानकारी के अनुसार कार क चार दिन पहले कंपनी में पहली सर्विसिंग हुई थी। जिस समय आग लगी उस समय रायपुर से औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा के समीप सांकरा तक मात्र 20 किलोमीटर की दूरी तय की थी। कार में आग लगी और पल भर में भीषण रूप ले लिया।

धुआं दिखते ही कार मालिक कार से बाहर आ गए – यदि धुआं दिखते ही कार मालिक राहुल कार से बाहर आ गए थे। इस संबंध में मोरिस गेरिज कार कंपनी के डीलर निकेश सरकार से बात करने पर उन्होंने कहा कि टेक्नीशियन जांच कर रहे हैं। वही बता पाएंगे कि आग क्यों लगी। मौके पर पहुंचे टेक्नीशियन से कुछ भी जानकारी नहीं मिल पाई।

सिलतरा पंचायत को दिया कचरा संग्रहण रिक्शा – गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड सिलतरा ने ग्राम पंचायत सिलतरा को स्वच्छ भारत अभियान के तहत कचरा संग्रहण रिक्शा प्रदान किया। गांव के सफाई कर्मी इसका इस्तेमाल करेंगे। सरपंच रामकुमार वर्मा, उपसरपंच सती साहू, पंच ज्योती वर्मा, कुसुम यादव, शेखर मैरिषा, संजय वर्मा की उपस्थिति में गोदावरी इस्पात के अधिकारी मंसूर अली अहमद, योगिता रावत, एम. हरी कृष्णा, कमलेश्वर साहू, रोहित कुमार साहू ने रिक्शा दिया। सरपंच ने कहा कि यह कदम गांव को स्वच्छता की ओर ले जाने में सहायक होगा।

Leave a Reply