मंत्री टीएस सिंहदेव का आया जवाब – शब्दों के चयन में मुझसे बड़ी त्रुटि, पर रमन सिंह केंद्र के BJP सरकार से छग की जनता के 20, 000 करोड़ से अधिक, बकाया राशि दिलाने में सहयोग करें..!!
रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह आरोपों पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जवाब दिया है. मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर रमन के आरोपों पर कहा कि शब्दों के चयन में मुझसे बड़ी त्रुटि हुई है, जिसपर मैं खेद व्यक्त करता हूं.
इसके साथ ही टीएस सिंहदेव ने लिखा कि छग सरकार को और अधिक खर्च करने में केंद्र सरकार का आर्थिक असहयोग बाधा बना हुआ है. आज केंद्र के पास छग की जनता के 20, 000 करोड़ से अधिक राशि लंबित है, कृपया प्रदेशवासियों के हक में इसके लिए आप भी सहयोग करें.
दरअसल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का कर्मचारियों के एक डेलिगेशन से मुलाक़ात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने भी इस वीडियो को ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला था. इस वीडियो में टीएस सिंहदेव ने कह रहे हैं कि सरकार की पांच छह हज़ार करोड़ देने की औक़ात ही नहीं है.
वहीं सिंहदेव ने आगे कहा कि- मैं घुमाने फिराने की बात नहीं कर रहा हूं. यहां नरवा, गरवा, घुरवा, गोबर सब ज़्यादा हो गया है. किसान को प्राथमिकता समझा गया है. नियमितिकरण भी करना है. इसमें भी खर्च आएगा. दूसरे काम भी तो करने हैं.
इस वीडियो में टीएस सिंहदेव के मुताबिक कर्मचारियों की मांगों को वे भी समझ रहे हैं. वीडियो में वे कह रहे हैं कि 40 हजार करोड़ दे चुके हैं, लेकिन और 5-6 हजार करोड़ देने की औकात नहीं है.
इसके बाद वे कर्मचारियों से ये भी कहते हैं कि ये घुमाने-फिराने वाली बात नहीं है. सिर्फ सच्चाई है. वे कर्मचारियों को सरकार के खर्चों के बारे और सरकार को और करने वाले कामों के बारे में भी बता रहे है. वे इसमें कर्मचारियों के नियमितिकरण की भी बात कह रहे है.
बता दें कि रमन सिंह ने लिखा था कि कांग्रेस सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री खुद कह रहे हैं, सरकार के पास पैसे देने की औकात नहीं है! भूपेश बघेल जी के कुप्रबंधन ने छत्तीसगढ़ को कर्ज में डुबोकर दिवालिया कर दिया है। न वेतन देने के पैसे हैं, न ही घोषणा पत्र के वादे पूरे करने के। भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के मिस्टर बंटाधार हैं!