BIG ब्रेकिंग :- भारत की हुई धमाकेदार जीत, पूरे भारत में मन रही दिवाली, पांड्या – पांड्या गूंजा स्टेडियम..!!
भारत ने बेहतरीन जीत हासिल की भारतीय गेंदबाजों ने एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सबसे चर्चित मुकाबले में रविवार को पाकिस्तान को 147 रन पर समेट दिया। पाकिस्तानी टीम कप्तान बाबर आजम (10) का विकेट जल्दी गंवाने के सदमे से उबर ही नहीं सकी और उसके विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक 43 रन मोहम्मद रिजवान ने बनाये। भारत के लिये भुवनेश्वर कुमार ने चार और हार्दिक पंड्या ने तीन विकेट लिये। भारतीय टीम ने पहले ओवर में केएल राहुल के रूप में अपना विकेट गंवा दिया। उसके बाद विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा के बीच दूसरे विकेट के लिए 46 गेंद में 49 रन की साझेदारी हुई। विराट 35 और रोहित 12 रन बनाकर आउट हुए। सूर्यकुमार ने जडेजा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 31 गेंद में 36 रन की साझेदारी की। सूर्यकुमार 18 रन बनाकर बोल्ड हुए।