CG आत्महत्या के लिये दुष्प्रेरित करने वालो को शिवरीनारायण पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे..!!

आत्महत्या के लिये दुष्प्रेरित करने वाला आरोपी पति और ससुर गिरफ्तार आरोपियों को थाना शिवरीनारायण पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्र0 263/22 धारा 306,34 भादवि पंजीबद्ध दोनों आरोपियों को आज को भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड में थाना शिवरीनारायण के मर्ग क्रमांक 45/22 धारा 174 जा.फौ. की जांच में पाया गया कि मृतिका साधना बाई कश्यप पिता सन्तोष कश्यप उम्र 19 वर्ष सा. ग्राम अवरीद थाना नवागढ़ जिला जांजगीर चाम्पा जो कि 02 वर्ष पूर्व भवतरा निवासी रामकृष्ण कश्यप उम्र 20 वर्ष से प्रेम विवाह कर अपने घर से भाग कर ससुराल में रह रही थी।मृतिका का पति अपनी पत्नी को काम नही करती हो कहकर मारपीट कर प्रताड़ित करता था साथ ही उसका ससुर हरी राम कश्यप भी मृतिका को मा बाप का नाक कटाकर भाग कर अपने घर से आई हो,कहकर मानसिक रूप से दो वर्षों से प्रताड़ित कर रहा था जिससे परेशान होकर मृतिका अपने घर के सीमेंट शीट में लगे लोहे की एंगल में गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या करना पाये जाने पर आरोपी पति एवं ससुर के विरूद्ध थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक 263/22 धारा 306,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवाहिता की आत्महत्या जैसे गंभीर प्रकरण होने से मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए तत्काल शिवरीनारायण पुलिस द्वारा आरोपी के घर में रहने की सूचना प्राप्त होने पर आरोपी पति रामकृष्ण कश्यप पिता हरि राम कश्यप उम्र 20 वर्ष व मृतिका के ससुर हरि राम कश्यप पिता भगत राम कश्यप उम्र 44 वर्ष सा.ग्राम भवतरा थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चाम्पा को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया।

आरोपी पति रामकृष्ण कश्यप पिता हरि राम कश्यप उम्र 20 वर्ष व मृतिका के ससुर हरि राम कश्यप पिता भगत राम कश्यप उम्र 44 वर्ष सा.ग्राम भवतरा थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चाम्पा को आज को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र अनन्त,सहायक उप निरीक्षक रामेश्वर यादव एवम महिला आरक्षक प्रमिला जांगड़े का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply