रायपुर क्राइम – देशी कट्टा, जिंदा कारतूस और तलवार के साथ  3 अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार..!!

रायपुर। राजस्व आसूचना निदेशालय भारत सरकार रायपुर रिजनल यूनिट रायपुर की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना डीडीनगर क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों द्वारा चार पहिया वाहन में गांजा की तस्करी की जा रहीं है।6 console corptech

जिसके बाद रायपुर पुलिस एवं राजस्व आसूचना यूनिट की संयुक्त टीम द्वारा थाना डीडी नगर क्षेत्र में वाहन की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। पतासाजी के दौरान टीम के सदस्यों द्वारा वाहन क्रमांक आर जे/19/यू सी/8863 को सरोना चैक पास पकड़ा गया। वाहन के अंदर 3 व्यक्ति सवार थे जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम जेठ भारती, पोला राम जाट एवं देवीलाल निवासी राजस्थान का होना बताये। टीम के सदस्यों द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में देशी कट्टा, जिंदा कारतूस एवं तलवार रखा होना पाया गया। हथियार के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा उक्त हथियारों को अपना होना तथा राजस्थान से लाना बताया गया।d console corptech

तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 नग देशी कट्टा, 15 नग जिंदा कारतूस, 2 नग लोहे की तलवार, 03 नग खाली कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त फार्च्यूनर वाहन को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना डीडीनगर में आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

Leave a Reply