सरगुजा – पंच, सरपंच ने पटवारी के खिलाफ खोला मोर्चा..!!

ग्राम पंचायत सरगवा व नर्मदापारा के सरपंच एवं पंचों के द्वारा सरगुजा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर राजीव श्रीवास नामक पटवारी को उक्त हल्का मे दोबारा पदस्थ ना करने की मांग की है। पंचायत पदाधिकारियों ने ज्ञापन मे लिखा है की राजीव श्रीवास नामक पटवारी पूर्व में उक्त हल्का मे पदस्त था उस समय उसके द्वारा भारी भ्रष्टाचार किया गया ग्रामीणजन से बिना पैसा लिए काम नही करता था। उक्त पटवारी द्वारा छोटे मोटे कार्यों के लिए भी मोटी रकम मांगी जाती थी। पटवारी द्वारा शासकीय जमीन को भी बेच दिया गया जिस मामले में उसके ऊपर एफ.आई.आर भी दर्ज हुआ और वो जेल भी गया था। 8 माह जेल में रहकर बाहर आया और उसे फिर से उसी हल्का मे ट्रांसफर कर दिया गया हैं। जिसके विरोध में पंच सरपंच ने उसे अन्यत्र कहीं ट्रांसफर करने की मांग सरगुजा जिलाधीश से की है।IMG 20220829 WA0005 719x1024 1 console corptech

Leave a Reply