जापान करेगा छत्तीसगढ़ में निवेश – जापान के कॉन्सुलेट जनरल के प्रतिनिधिमंडल ने CM भूपेश से की मुलाकात..!!
जापान के कॉन्सुलेट जनरल के प्रतिनिधिमंडल ने CM भूपेश से की मुलाकात, प्रदेश के विकासकार्यों को सराहा, निवेश की जताई इच्छा
रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम उनके निवास कार्यालय में मुम्बई स्थित जापान के कॉन्सुलेट जनरल के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की. मुख्यमंत्री बघेल को इस दौरान कॉन्सुलेट जनरल फुकाहोरी ने विकास की ओर तेजी से अग्रसर छत्तीसगढ़ राज्य की सराहना करते हुए यहां जापान की ओर से निवेश सहित हर संभव सहयोग और समन्वय के लिए इच्छा जाहिर की. साथ ही छत्तीसगढ़ में जनजातियों के कौशल विकास, पर्यटन, उद्योग, मोनो रेल, सड़क और पुलों के निर्माण में भी जापानी प्रतिनिधिमंडल ने भागीदारी निभाने की इच्छा जताई. इस अवसर पर मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. एस. भारतीदासन और काउन्सल कोया रयोसुके उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री बघेल ने प्रतिनिधिमंडल से चर्चा करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ खनिज और वन संपदा सहित प्राकृतिक संसाधनों की दृष्टिकोण से एक समृद्ध राज्य है. राज्य के हर क्षेत्र में विकास की असीम संभावनाएं हैं. इसे दृष्टिगत रखते हुए राज्य में नवाचार का प्रयोग करते हुए लोगों की भलाई और छत्तीसगढ़ के समग्र विकास के लिए नई-नई योजनाओं और कार्यक्रमों को लागू किया गया है. इनमें लोगों को बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार उपलब्ध कराने विशेष जोर दिया जा रहा है, वहीं राज्य की कृषि प्रधान अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ-साथ उद्योग तथा व्यापार-व्यवसाय के लिए बेहतर वातावरण का निर्माण किया गया है. यही वजह है कि आज छत्तीसगढ़ की देश और दुनिया में विकास के क्षेत्र में तेजी से उभरते हुए राज्य के रूप में एक विशिष्ट पहचान बनी है.
पर्यटन के क्षेत्र में अनेक संभावनाएं – मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि राज्य में हमारी सरकार की ओर से चलाए जा रहे महत्वाकांक्षी ‘नरवा, गरुवा, घुरवा, बाड़ी’ कार्यक्रम से मैदानी हो चाहे वनांचल हर क्षेत्र में लोगों को जहां आजीविका के साधन की सुगम उपलब्धता हुई है, वहीं इससे पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन को भी बढ़ावा मिला है. उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ धार्मिक, ऐतिहासिक और पुरातात्विक महत्व के स्थलों से भी भरा पड़ा है. इससे पर्यटन के क्षेत्र में भी काफी संभावनाएं हैं. उन्होंने जापान के प्रतिनिधिमंडल को बताया कि छत्तीसगढ़ में सिरपुर ऐतिहासिक बौद्ध केन्द्र के रूप में विख्यात है. इसके अलावा यहां अनेक धार्मिक महत्व के स्थल प्रसिद्ध हैं. जिससे छत्तीसगढ़ में विभिन्न उद्योगों सहित व्यापार-व्यवसाय और पर्यटन के क्षेत्र में भी विकास की अच्छी संभावनाएं हैं. राज्य में हमारी सरकार की ओर से इनके विकास के लिए उपयुक्त वातावरण के निर्माण पर विशेष जोर दिया जा रहा है.
प्रतिनिधिमंडल ने जताई निवेश की इच्छा – मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि विकास की ओर तेजी से अग्रसर छत्तीसगढ़ में जनकल्याण की दिशा में कई ऐसी नई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिसकी चर्चा देश भर में होने लगी है. इनके क्रियान्वयन से छत्तीसगढ़ को अनेक उपलब्धियां भी हासिल हुई हैं. इस अवसर पर जापान के प्रतिनिधिमंडल ने चर्चा करते हुए छत्तीसगढ़ को एक सुन्दर और समृद्ध राज्य बताया. उनकी ओर से छत्तीसगढ़ में विकास के लिए हो रहे कार्यों की सराहना भी की गई. साथ ही छत्तीसगढ़ में विकास की अच्छी संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न क्षेत्रों में निवेश और जापान की ओर से सहयोग और समन्वय की इच्छा जताई गई.