मनचले ने दुपट्टा खींचा तो रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंची युवती, दारोगा बोला-रहने दीजिए, कोर्ट जाना पड़ेगा, लफड़ा बढ़ेगा..!!

यूपी पुलिस अपने कर्तव्यों को लेकर कितनी संजीदा है इसका वाक्या बरेली जिले से सामने आया है। दरअसल एक मोहल्ले की युवती का दुपट्टा खींचने के मामले में दारोगा ने मुकदमा दर्ज करने से मना कर दिया।

यूपी पुलिस अपने कर्तव्यों को लेकर कितनी संजीदा है इसका वाक्या बरेली जिले से सामने आया है। दरअसल एक मोहल्ले की युवती का दुपट्टा खींचने के मामले में दारोगा ने मुकदमा दर्ज करने से मना कर दिया। दारोगा ने कहा कि मुकदमा करने पर बेटी को कोर्ट जाना पड़ेगा। तारीख पर तारीख पड़ेंगी। यह सारे लफड़े हैं। इसे झंझट बताकर दारोगा ने पीड़िता की तहरीर पर सरेआम दुपट्टा खींचने वाले आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केवल शांतिभंग की कार्रवाई की है। इससे पीड़िता के परिजनों में रोष है।

फरीदपुर के एक मोहल्ले का कारोबारी शनिवार शाम को बेटी के साथ मंदिर में पूजा करने जा रहा था। बीसलपुर रोड पर सरेआम मनचले ने चलती बाइक से युवती का दुपट्टा खींच लिया। इससे युवती गिरने से बाल-बाल बच गई। युवती के चीखने पर पहुंची भीड़ ने आरोपी को पकड़ लिया। धुनाई लगाने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया। परिजनों के साथ थाने पहुंची पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ छेड़खानी की तहरीर दी। इसके बाद मामले की जांच कर रहे दरोगा ने पीड़िता और उसके परिजनों को मुकदमेबाजी झंझट बताकर कार्रवाई नहीं की।

युवती के पिता का कहना है कि उन्होंने मुकदमा दर्ज कराने की मांग की तो दरोगा ने कानूनी प्रक्रिया और बेटी का भविष्य बर्बाद होने की बात कहकर मुकदमा दर्ज नहीं किया, जबकि आरोपी पर पहले से छेड़खानी के कई केस दर्ज हैं। पुलिस के कार्रवाई नहीं करने पर युवती और परिजन मायूस होकर घर लौट गए। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शांतिभंग के आरोप की कार्रवाई की। फरीदपुर इंस्पेक्टर हरवीर सिंह ने बताया कि परिवार के लोग मुकदमा दर्ज कराने के लिए मना करने लगे। इसलिए मुकदमा दर्ज नहीं किया जाए। आरोपी पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं। वह अन्य युवतियों व किशोरियों के साथ भी छेड़खानी कर चुका है। इसके बाद भी पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया और केस दर्ज नहीं किया

Leave a Reply