रतनपुर – चंदन की लकड़ी तस्करी करते हुए तीन आरोपी गिरफ्तार..!!
रतनपुर। चंदन लकड़ी तस्करी करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई रतनपुर पुलिस और ACCU के संयुक्त कार्यवाही में किया गया। तीनों आरोपी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। बिना नंबर के गाड़ी से लकड़ी ले जा रहे थे, मुखबिरों की सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा कार्यवाही किया गया।
अधिकारियो के दिशा निर्देश में टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करने मुखबीर के बताये स्थान ग्राम पोंड़ी मोड़ तिराहा के पास घेराबंदी कर 1 मोटर सायकल में सवार 2 व्यक्ति 7 चंदन की लकड़ी, व एक मोटर सायकल में सवार 1 व्यक्ति के कब्जे से 3 चंदन की लकड़ी के साथ पकड़ा गया।
आरोपी राजेश पनिका, राहुल पाल व ऋषभ जोशी से कुल 10 नग चंदन की लकड़ी जब्त किया गया। लकड़ी का वजन 22 किलो 813 ग्राम है जिसकी कीमत करीबन 35000 बताया गया। सभी तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपीयों के नाम – 1. राजेश पनिका पिता बृजलाल पनिका उम्र 27 वर्ष निवासी भालूगड़ार थाना बिजूरी जिला अनुपपुर (म.प्र.)
2. राहुल पाल पिता जगत नारायण उम्र 27 वर्ष निवासी भालूगड़ार थाना बिजूरी जिला अनुपपुर (म.प्र.)
3. ऋषभ जोशी पिजा स्व. सुनील जोशी उम्र 24 वर्ष निवासी बेल्हा पसारी थाना भालूमाड़ा जिला अनुपपुर (म.प्र.)