CG शिक्षा में लिंग भेद, शिक्षक ने बालकों को पढ़ाने से किया इंकार..!!
कोण्डागांव 31 अगस्त । जिले में बेहतर आवासीय शिक्षा हेतु ग्राम गोलवंड में संयुक्त एकलव्य आवासीय विद्यालय संचालित है, जिसमें कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों को इन दिनों लिंग भेद का शिकार होना पड़ रहा है, इससे वे अपने आगामी परीक्षा और उसके परिणाम से चिंतित हैं।विद्यार्थियों ने आरोप लगाया है कि, उनके शिक्षक युधिष्ठिर कश्यप उन्हें साइंस पढ़ाने से मना कर दिए हैं, जबकि वे नियमित तौर पर छात्राओं को पढ़ा रहे हैं। इसके पूर्व भी ग्रामीणों के द्वारा शिक्षक युधिष्ठिर कश्यप के भर्ती को लेकर शिकायत की गई थी।बच्चों ने साफ तौर पर कहा है, बारहवीं के बालक विद्यार्थियों को युधिष्ठिर कश्यप कह चुके हैं कि, बारहवीं के लड़कों को वे नहीं पढ़ाएंगे। बच्चों का आरोप है, शिक्षक युधिष्ठिर कश्यप बारहवीं के सभी लड़कों को छोटी मोटी गलतियों पर भी बेतहाशा पीटते हैं, इससे वे मानसिक रूप से भी प्रताड़ित हो रहे हैं।
बच्चों के साथ लिंग भेद जैसे गंभीर मामले को लेकर जब गांव के सरपंच सहदेव बघेल, पूर्व सरपंच राम कोर्राम, पंच व अन्य से चर्चा किया गया तो गांव के प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि, पंचायत के प्रस्ताव को दरकिनार करते हुए दैवेभो कर्मियों के तौर पर नियुक्ति की गई। शिक्षक युधिष्ठिर कश्यप के बारे में बताया, वे मूल रूप से फरसागुड़ा गांव के रहने वाले हैं, उनकी नियुक्त गलत है। इसकी शिकायत भी की जा चुकी है।उक्त मामलों को लेकर जब प्राचार्य डीएस पोटाई से जानकारी ली गई तो गोलमोल जवाब देते हुए उन्होने पूरे मामलें में अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।इस मामले पर कोण्डागांव के कलेक्टर दीपक सोनी ने संज्ञान लेते हुए मामले का जांच करवाने की बात कही।