ब्रेकिंग – तीसरी बार थाने के निरीक्षण में नहीं दिखी बेसिक पुलिसिंग, टीआई समेत 5 पुलिसकर्मी लाइन अटैच..!!
एमपी के सिवनी एसपी रामजी श्रीवास्तव इन दिनों एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. बेसिक पुलिसिंग पर विशेष ध्यान दे रहे. जिसके चलते वह लगातार जिले के थानों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने कार्रवाई करते हुए जिले के कान्हीवाड़ा थाने के टीआई अजय मरकाम समेत थाने के 5 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है
एसपी रामजी श्रीवास्तव का कहना है कि पिछले तीन महीने से थानों को निर्देश दिए गए हैं कि बेसिक पुलिसिंग पर काम करें. लेकिन कल तीसरी बार कन्हीवाड़ा थाना का निरीक्षण किया गया. लेकिन वहां आदेशों की अवहेलना की गई है. जिसके बाद 5 पुलिसकर्मियों को लाइट अटैच किया गया है.
मप्र में ‘स्क्रब टाइफस’ वायरस का खतरा बढ़ा: 15 दिन में 13 मरीज मिले पॉजिटिव, चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग ने बीमारी को फैलने से रोकने के डॉक्टरों को दिए निर्देश
बता दें कि एसपी रामजी श्रीवास्तव ने इससे पहले थाने का तीन बार निरीक्षण किया था और बेहतर पुलिसिंग की सलाह दी थी. लेकिन लगातार एसपी के निर्देशों की अवहेलना की जा रही थी. जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है.