भगवान’ से रिश्वत: बंद कमरे में पटवारी घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, लोकायुक्त की टीम ने की कार्रवाई..!!
मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एमपी में घूसखोर अधिकारी-कर्मचारी आए दिन पकड़े जाते हैं. बावजूद इसके सुधर नहीं रहे हैं. ताजा मामला मुरैना जिले से सामने आया हैं, जहां लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को 3500 रिश्वत लेते पकड़ा है.
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को टीकमगढ़ जिला कोषालय कार्यालय में पदस्थ जिला कोषालय अधिकारी विभूति अग्रवाल और सहायक कोषालय अधिकारी शिवराम प्रजापति को लोकायुक्त पुलिस सागर की टीम ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था. टीकमगढ़ जिले में सीएमएचओ के पद पर पूर्व में पदस्थ रहे शिवेन्द्र चौरसिया के जीपीएफ, अर्जित अवकाश और मेडिकल सहित करीब 43 लाख रुपये के भुगतान कराने के एवज में रिश्वत मांगी जा रही