ब्रेकिंग – नशे में धुत आरक्षक ने होटल मैनेजर को धमकाया, एसएसपी ने किया सस्पेंड..!!
रायपुर। राजधानी में होटल कारोबारी से मोबाइल लूट और उगाही का मामला सामने आया है. ये लूट और उगाही किसी बदमाश ने नहीं की है. इस वारदात को नशे में धुत होकर एक आरक्षक ने अंजाम दिया है.
हालांकि घटना के बाद तत्काल प्रभाव से आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है. बता दें कि, मंगलवार देर रात आमानाका इलाके में स्थित डॉलफिन विला नामक फार्म हाउस में भाजपा नेता नरेश नामदेव के जन्मदिन की पार्टी चल रही थी, इसी दौरान वहां आरक्षक प्रशांत शुक्ला ने पहुंच हुल्लड़बाजी चालू की.
नशे में धुत इस पुलिसकर्मी को होटल कारोबारी पुलकित मित्तल ने शांति व्यवस्था बिगाड़ने से रोका और पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाने लगा तो आरक्षक शुक्ला ने अपने सहयोगी भाजपा नेताओं के साथ पहले तो कारोबारी मित्तल से गाली-गलौच करते हुए मारपीट की फिर वीडियो सबूत के तौर पर कहीं पेश ना हो, इसलिए कारोबारी से मोबाइल लूटकर फेंक दिया था.