सरिया क्षेत्र के आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर रोपे धान के पौधे..!!

बरमकेला । सरिया क्षेत्र में सड़कों की बदहाली से आक्रोशित भाजपा नेताओं एवं ग्रामीणों ने धान के पौधे को रोपण कर प्रदेश सरकार व स्थानीय विधायक का ध्यान आकृष्ट कराया है।

ओडिशा सीमावर्ती कंचनपुर से चन्द्रपुर मार्ग, कटंगपाली से बरमकेला मार्ग तथा सरिया से सण्डा मार्ग समेत विभिन्ना गड्ढा सड़कों पर हो रहे जलभराव और आवागमन में आम जनमानस को हो रही परेशानियों के विरोध में प्रदशर््ान किया गया। छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य एवं महासमुंद जिला भाजपा संगठन प्रभारी जगन्नााथ पाणिग्राही के नेतृत्व में सरिया मण्डल भाजपा अध्यक्ष परदेशी प्रधान, महामंत्री चूड़ामणि पटेल, मंत्री रत्नाकर प्रधान, शशि डनसेना, अशोक प्रधान के साथ मिलकर ग्राम कंचनपुर के ग्रामीण जनों ने सड़क पर गड्ढे में लबालब भरे पानी में धान की पौधारोपण किया । इससे गरीब कांग्रेस सरकार धान की पौधे से होने वाली फसल को काटकर वर्षो से पड़ी गड्ढा युक्त जानलेवा सड़क को गड्ढा मुक्त कर सके।छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य एवं महासमुंद जिला भाजपा संगठन प्रभारी जगन्नााथ पाणिग्राही ने कहा कि जबसे राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से सरिया क्षेत्र के सभी सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं। रोज वाहन पलट जाते हैं और आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। कई लोग घायल हो चुके हैं और मरणासन्न हैं । परंतु प्रदेश सरकार, स्थानीय विधायक और लोक निर्माण विभाग का ध्यान नहीं है। छत्तीसगढ़ का स्वागत द्वार बदहाल है।

Leave a Reply