CG क्राइम – छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या, मछली बाजार में मिला शव..!!

छावनी थाने के पीछे स्थित मछली मार्केट में बीती रात सोए हुए बुजुर्ग की पत्थर मारकर हत्या कर दी गई. मामले में पुलिस ने बुजुर्ग के छोटे भाई को हिरासत में लेकर जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार, पावर हाउस मार्केट स्थित मछली बाजार में बीती रात गोडाउन के पास बने चबूतरे में मोहम्मद फिरोज सोया हुआ था, सुबह नहीं उठने पर जब लोगों ने चादर उठाकर देखा तो खून से सनी उसकी लाश मिली. सूचना पर छावनी पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई. स्थानीय पार्षद मन्नान गफ्फार खान समेत पूर्व पार्षद छोटेलाल चौधरी व पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव का पंचनामा करके पीएम के लिए भेज दिया. बताया गया कि रात को मृतक का छोटा भाई शकील खान उसके पास पहुंचा था. किसी बात को लेकर फिरोज और शकील में पुरानी रंजिश थी. नशे की हालत में शकील ने मौका पाते अपने भाई फिरोज के सिर पर पत्थर पटकर हत्या कर दिया. पुलिस ने शकील खान को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ में जुटी हुई है.

Leave a Reply