CG ब्रेकिंग – फांसी लगाकर युवक ने की खुदकुशी, शराब के नशे में उठाया कदम, मौत..!!
उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम कनबेरी में रहने वाले एक 30 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक का नाम वचन दास है जिसने शराब के नशे में यह आत्मघाती कदम उठाया है। बीती शाम युवक शराब के नशे में घर पहुंचा जिसके बाद खुद को घर के बाहर पेड़ से लटका लिया। हालांकि लोगों की नजर उस पर पड़ते है फंदे से उताकर अस्पताल लाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।शराब के नशे में मदहोश एक तीस वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। मामला उरगा थाना क्षेत्र का है जहां ग्राम कनेबरी में बीती शाम यह घटना सामने आई। मृतक वचन दास आदतन शराबी है। बीती शाम वह नशे में मदहोश होकर घर लौटा जिसके बाद किसी को कुछ बताए बगैर घर से निकल गया और पास में ही मौजूद पेड़ पर खुद को गमछे से लटका लिया। लोगों की नजर जब उस पर पड़ी तब परिजनों को जानकारी दी गई। वचन को तत्काल फंसे से उतारकर जिला अस्पताल भिजवाया गया जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की करीब दास साल पूर्व शादी हुई थी लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही उसका तलाक हो गया। पत्नी के जाने के बाद से ही वह शराब पीने लगा था। हालांकि उसके मौत की असल वजह क्या रही इस बात का भी पता नहीं चल सका है। मर्ग कायम कर पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है।